Loading...
अभी-अभी:

उन्नाव दुष्कर्म मामला : CBI की टीम गांधीनगर रवाना, ड्राइवर और क्लीनर ​का आज होगा नार्को टेस्ट

image

Aug 11, 2019

उन्नाव दुष्कर्म मामले में पीड़िता की कार दुर्घटना मामले में सीबीआई अदालत ने जांच टीम को ट्रक ड्राइवर आशीष कुमार पाल और क्लीनर मोहन श्रीवास के नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग की इजाजत दे दी है, जिसके बाद आज दोनों का मेडिकल कराया जाएगा। विवेचनाधिकारी की अपील पर सीबीआई अदालत के प्रभारी न्यायिक मजिस्ट्रेट सुब्रत पाठक ने इसकी मंजूरी जांच टीम को दे दी है, जिसके बाद आज गुजरात के गांधीनगर में दोनों का टेस्ट कराया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को सीबीआई के डिप्टी एसपी राम सिंह ने आरोपितों का नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और फिंगर प्रिंट टेस्ट कराए जाने की इजाजत मांगी थी। उन्होंने कहा था कि इस मामले की विवेचना के लिए आरोपितों के यह सभी टेस्ट कराया जाना बेहद जरुरी है जिसके बाद अदालत ने सीबीआई जांच टीम की अर्जी और अभियुक्तों की सहमति पर सभी टेस्टों की मंजूरी दे दी है।

वहीं अदालत ने टेस्ट की इजाजत देने के साथ ही अभियुक्तों को 14 अगस्त की चार बजे तक सीबीआई के हवाले करने का भी आदेश दिया है। आपको बता दें कि पीड़िता 28 जुलाई को अपनी चाची, मौसी और वकील के साथ अपने चाचा से मिलने के लिए रायबरेली जेल जा रही थी, इसी दौरान रायबरेली में पीड़िता की कार को एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी समेत ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और उसके वकील दोनों की हालत नाजुक है। पीड़िता और वकील दोनों का उपचार अभी दिल्ली के एम्स में चल रहा है।