Loading...
अभी-अभी:

अब सुल्तानपुर का बदलेगा नाम, ये होगा नया नाम

image

Mar 31, 2019

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के लिए गवर्नर राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इस पत्र में गवर्नर राम नाईक ने राजपूताना शौर्य फाउंडेशन की मांग का उल्लेख किया है। इससे पहले योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था।

खत में गवर्नर राम नाईक ने लिखा है कि, राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुझसे मुलाकात कर एक पुस्तक सुल्तानपुर इतिहास की झलक और ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सुल्तानपुर को हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल किए जाने और उसका नाम बदलकर कुशभवनपुर किए जाने का आग्रह किया है। इस पुस्तक के आधार पर उचित कार्यवाही किया जाए।

आपको बता दें कि सुल्तानपुर का नाम बदलने की मांग काफी दिनों से उठ रही है। पिछले दिनों सुल्तानपुर नगरपालिका में इस हेतु एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था। इससे पहले सुल्तानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक देवमणि ने विधानसभा में जिले का नाम परिवर्तित करने के लिए प्रस्ताव रखा था। देवमणि का कहना था कि अयोध्या से लगे हुए सुल्तानपुर जिले को भगवान श्रीराम के पुत्र कुश द्वारा बसाया गया था और पहले  इसे कुशभवनपुर नाम से जाना जाता था।