Loading...
अभी-अभी:

एकात्म यात्रा पहुंची गैरतगंज

image

Jan 8, 2018

आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के लिए धातु संग्रहण और जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। एकात्म यात्रा के माध्यम से लोगों को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। रविवार की देर शाम को यात्रा सागर जिले से रायसेन जिले के गैरतगंज पहुंची। यहां यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत श्रद्धालुओं द्वारा किया गया । मुदित शेजवार भाजपा युवा नेता ने शंकराचार्य की चरण पादुकाओं का पूजन किया और पादुकाओं को सिर पर रखकर चले। कार्यक्रम में स्वामी अखलेश्वरानंद महाराज जी ने कहा कि एकात्म यात्रा सांस्कृतिक और अध्यात्मिक अखण्डता की यात्रा है। उन्होंने आदि गुरू शंकराचार्य के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात भी कही। एकात्म यात्रा के स्वागत अभिनंदन के लिए नगर में जगह-जगह स्वागत के द्वार लगाये गए।