Loading...
अभी-अभी:

बुधवार को ऐसा क्या करें, की गणपति जी हो जाए प्रसन्न

image

Jan 3, 2018

किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले गणपति जी की अराधना की जाती है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार गणेश जी मनुष्य के जीवन में चल रही किसी भी परेशानी का समाधान बहुत जल्दी कर देते हैं। भगवान गणेश की पूजा से सारे कार्य मंगलमय होते हैं। यहां तक की रुके हुए काम शीघ्र पूरे हो जाते हैं और आप जिन कामों की उम्मीद खो चुके होते हैं वह काम भी बन जाते हैं। धन और सुख के लिए बुधवार को कांसे की थाली में सफेद चंदन से “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरदे नमरू” मंत्र लिखें। सुबह स्नान के बाद मंदिर या घर में पूर्व दिशा की ओर मुख कर पीले आसन पर बैठें और इस विशेष गणेश मंत्र का जाप करें। इससे आपकी मनोकामना जल्दी ही पूरी होगी।