Loading...
अभी-अभी:

फोर्ब्स टॉप 10 लिस्ट में कपिल शर्मा 7वें नंबर पर, आमिर खान, दीपिका पादुकोण पीछे

image

Dec 25, 2016

फोर्ब्‍स मैगजीन ने साल 2016 में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले इंडियन सेलिब्रि‍टीज की लि‍स्‍ट जारी की है। फोर्ब्स की ये लिस्ट दो भागों कमाई और फेम में बांटी गई है। इस लिस्ट में शामिल टॉप 10 सेलिब्रि‍टीज में कपिल शर्मा सातवें नंबर पर हैं।

बता दें कि फेम को लेकर तो उन्होंने आमिर खान, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं कमाई के मामले में वह 11वे नंबर पर हैं और इस लिस्ट में तो उन्होंने एआर रहमान, रणवीर सिंह और आमिर को भी पीछे छोड़ दिया।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसी लिस्ट में वह पिछले साल 51 नंबर पर थे। लेकिन इस साल उन्होंने अपनी कॉमेडी से सीधा सातवें नंबर पर जगह बना ली है। कपिल की कॉमेडी ने आज उन्हें अपने करियर के खास मुकाम पर पहुंचा दिया है। बता दें कि सिर्फ भरत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी कपिल की कॉमेडी के कई फैन्स हैं।