Loading...
अभी-अभी:

बस और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत, 12 बच्चे सहित 5 यात्री घायल

image

Dec 27, 2016

अलीराजपुर जिले के सौरवा ग्राम के समीप बस और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो में बैठे 12 बच्चे और बस में बैठे पांच यात्री घायल हो गए. घायल बच्चों में दो की हालत गंभीर है। दरअसल,5 दिसंबर से 15 जनवरी तक पूरे प्रदेश में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्कूली बच्चों को जंगल के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अलीराजपुर से स्कूली बच्चों को वन विभाग अनुभूति कैम्प के तहत सोरवा के जंगल में भ्रमण पर ले जाया जा रहा था. लेकिन सोरवा ग्राम के बच्चों को ले जा रही बोलेरो की बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में 12 बच्चे घायल हो गए. वहीं बस में सवार पांच यात्रियों को भी चोटें आई हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना किया. घायलों में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।