Dec 25, 2016
भिंड। जिले में एक लापता व्यक्ति का शव मिलने के बाद हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने तीन घरों और वाहनों में आग लगा दी। उपद्रवियों के फायरिंग भी करने के बाद जिले के गोरमी कस्बे में धारा 144 लागू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, गोरमी कस्बे से 17 दिसंबर से लापता मुन्ना समाधिया का शव रविवार को गोरमी-खड़ीत मार्ग पर क्वारी नदी में मिला. शव मिलने के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इस दौरान अचानक हिंसा भड़क गई, जिसके बाद उपद्रवियों ने तीन मकानों और वाहनों में आग लगा दी. पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। हालात बेकाबू होते देख जिला मुख्यालय और आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. इसके बाद भी उपद्रव कम नहीं हुआ, तो गोरमी में धारा 144 लागू कर दी गई।
गोरमी कस्बे के वार्ड 13 में रहने वाले मुन्नालाल (60) समाधिया 17 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से लापता थे. वे जैन मंदिर रोड पर चाय पीने गए थे. इसके बाद लौटकर वापस घर नहीं आए. परिजनों ने 18 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मुन्नालाल के लापता होने के मामले में गुरुवार को परिजनों बाजार बंद करवाए थे. बढ़ते विरोध और मुन्नालाल की गुमशुदगी को लेकर गहराते रहस्य के बाद एसपी अनिल सिंह कुशवाह ने जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया था।








