Loading...
अभी-अभी:

गूगल प्ले मूवीज पर देखें मात्र 20 रुपए में नई ऑनलाइन मूवी

image

Dec 25, 2016

टेक जाइंट गूगल ने आॅनलाइन मूवी देखने वालों के लिए बेहद खास आॅफर जारी किया है। गूगल के इस आॅफर के आप मात्र 20 रुपए में जमकर ऑनलाइन मूवीज देख सकतो हैं। इस आॅफर की वैलिडिटी 1 महीने तक है। गूगल ने यह आॅफर अपनी मूवी स्ट्रीमिंग सर्विस प्ले मूवीज पर जारीर किया है जिसे प्रमोशनल ऑफर भी कहा जा रहा है। क्रिसमस के दौरान लॉन्च हुए इस आॅफर ऑफर के तहत आप मात्र 20 रुपए में अपनी मनचाही नई फिल्मों को किराए पर लेकर 1 महीने तक देख सकते हैं।  गूगल के इस 20 रुपए में फिल्मों को किराए पर देखने वाले ऑफर में कई सारी नई मूवीज हैं। इनमें द जंगल बुक, सुल्तान, कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, फाइंडिंग डोरी, सूइसाइड स्क्वॉड और जेसन बोर्न जैसी पॉपुलर मूवीज शामिल हैं।
23 जनवरी तक है आॅफर
गूगल प्ले मूवीज यह ऑफर 23 जनवरी, 2017 तक है। इसका मतलब ये है कि अभी आप इन मूवीज को किराए पर लेकर अगले साल तक देख सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इसके प्रोमो को सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसे उठाएं आॅफर का फायदा
गूगल प्ले मूवीज पर 20 रुपए में फिल्में किराए पर लेकर देखने के लिए सबसे पहले आपको इस इस ऑफर को अवेल करना होगा। इसके लिए आपको गूगल प्ले मूवीज एप पर जाना होगा और कूपन को रीडीम करना होगा। इसके अलावा आप डेस्कटॉप पर भी गूगल प्ले मूवीज के वेबपेज पर जाकर अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करके भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।