Jan 10, 2017
रिलायंस जियो इन्फोकॉम की सितंबर 2016 में एंट्री से टेलिकॉम मार्केट में जो प्राइस वॉर शुरू हुई थी, वह भारती एयरटेल सहित दूसरी कंपनियों के हालिया ऑफर्स के चलते और तेज हो सकती है। वोडाफोन की तरफ से आए नए डेटा ऑफर और आइडिया सेल्युलर के भी कॉम्पिटिशन में कूद पड़ने की संभावना से आने वाले क्वॉर्टर में डेटा से कंपनियों की आमदनी में तेज गिरावट आ सकती है।
वोडाफोन ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि 9 जनवरी से वह 16 रुपये प्रति घंटे की शुरुआती दर से अनलिमिटेड 4G 3G डेटा ऑफर करेगा। देश की नंबर दो टेलिकॉम ऑपरेटर के इस ऐलान से प्राइस वॉर तेज हो गई है। सिटी रिसर्च इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, उसको डेटा रियलाइजेशन में दिसंबर क्वॉर्टर के अंत में अनुमानित 10 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आने का अंदेशा है।
सिटी के ऐनालिस्ट्स ने रिपोर्ट में लिखा है, 'हमारे हिसाब से इससे डेटा रियलाइजेशन में कमी होगी, जिसकी भरपाई जियो का फ्री ऑफर खत्म होने के बाद यूसेज एलास्टिसिटी से हो जाएगी। एयरटेल बेहतर स्थिति में होगी और वह जियो की चुनौती स्वीकार करने वाली सबसे आक्रामक कंपनी रही है। इसमें उसे सुपीरियर स्पेक्ट्रम पोर्टफोलियो, बैलेंसशीट (BS) की ताकत और एग्जिक्युशन से मदद मिल रही है।'