Loading...
अभी-अभी:

मप्र में 2000 के नोटों से गायब हुई महात्मा गांधी की तस्वीर

image

Jan 5, 2017

श्योपुर जिले में नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर गायब होने का मामला सामने आया है. दो किसानों को बैंक ने 2000 रुपए के ऐसे नए नोट दिए, जिनमें से गांधीजी की तस्वीर गायब थी.
मामला जिले के बड़ौदा तहसील की एसबीआई ब्रांच का है. यहां काडूखेड़ली गांव के गुरमीत सिंह और बिच्छू बाबड़ी के लक्ष्मण सिंह ने बड़ौदा ब्रांच से रुपए निकाले. दोनों किसानों ने घर जाकर नोटों को ध्यान से देखा तो उसमें से गांधीजी की तस्वीर गायब थी. गुरमीत और लक्ष्मण नोट लेकर बैंक पहुंचे, तो अफसरों ने पहले नोट बदलने से इनकार कर दिया. हालांकि, शिकायत बढ़ने के बाद दबाव में बैंक अफसरों ने नोट वापस लिए.

प्रभारी मैनेजर श्रवणलाल मीणा ने बताया, 'नोट नकली नहीं हैं. प्रिंटिंग मशीन से किसी कारण वह पूरे प्रिंट नहीं हो पाए. गांधीजी वाली जगह कोरी है, हमने किसानों के नोट ले लिए हैं.'
हालांकि, बैंक ने नोट के एवज में दोनों किसानों को कोई राशि नहीं दी हैं. बैंक मैनेजर की मानें तो, मिस प्रिंट नोटों को जमा करा लिया गया है. चेस्ट से नोट एक्सचेंज होने के बाद दोनों के खातों में राशि जमा करा दी जाएगी. लीड बैंक ऑफिसर आकाश कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह गुरुवार को पूरे मामले की जांच करेंगे. श्रीवास्तव ने बताया कि नोट अभी बैंक में ही रखे हुए हैं. नोटों की जांच कर आरबीआई को अवगत कराया जाएगा, जिसके बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे.