Jan 5, 2017
7 जनवरी को दिल्ली में दो दिवसीय बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ ही संगठन मंत्री पवन साय और अन्य कार्यसमिति सदस्य हिस्सा लेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री रमन सिंह सरकार की उपलब्धियों और आगे की कार्ययोजना को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा।
संगठन की तरफ से प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय प्रेजेंटेशन देंगे. दरअसल पारिवारिक कार्यक्रम की वजह से प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल होने दिल्ली नहीं जा रहे हैं इसलिए पवन साय को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही पिछली कार्यसमिति में मिले कार्यों को किस हद तक पूरा किया गया है, उसका स्टेटस रिपोर्ट भी सरकार और संगठन की तरफ से राष्ट्रीय कार्यसमिति में रखी जाएगी।