Loading...
अभी-अभी:

बुलेरो और बस की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत 6 घायल

image

Feb 16, 2017

सीधी। जिले में गुरुवार सुबह एक बुलेरो और निजी यात्री बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद बुलेरो एक खाई में जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार,  यह हादसा बेहरी थाना क्षेत्र में सोन नदी के करीब हुआ। बताया जा रहा है कि निजी यात्री बस हनुमना से सीधी आ रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही बुलेरो से बस की टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए तीनों यात्री बुलेरो में सवार थे। हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आगे बताया कि बुलेरो में सवार लोग सीधी से इमिलिया जा रहे थे।