Feb 15, 2017
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के राजेंद्र ग्राम पुलिस ने अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने अनूपपुर रोड पर करपा तिराहा से 5 डंपर, 1 हाइवा अवैध परिवहन एवं ओवर लोड करते पकड़े हैं। गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी छोड़ के भाग गए। पुलिस ने सभी गाड़ी थाना में खड़े किये हैं। जिसमें MP 65 GA 1186 जाइसवाल रेता स्टोन क्रेसर घोटाई रेता। MP 18 GA 2467 ध्रुव पटेल अनूपपुर गिट्टी । MP 65 GA 1038 ध्रुव पटेल अनूपपुर गिट्टी। सोल्ड ध्रुव पटेल अनूपपुर गिट्टी। MP 18 GA 4051 टिंकू सरदार बुढ़ार गिट्टी। MP 65 GA 4786 रहीश खान अनूपपुर बोल्डर है।