Loading...
अभी-अभी:

जानिए कुछ दुनियाँ के बेहद खूबसूरत चाय के बागानों के बारे में

image

May 25, 2018

सब लोगों को चाय पीना बहुत पसंद होता है कुछ लोगों के दिन की शुरुआत तो बिना चाय के नहीं होती है चाय का एक कप शरीर को ताजगी और चुस्ती प्रदान करता है कई लोग तो चाय पीने के इतने आदी होते हैं कि चाय ना मिलने पर उनके सिर में दर्द होने लगता है अगर आपको भी चाय पीने का शौक है तो आज हम आपको दुनिया में मौजूद कुछ खूबसूरत और मनमोहक चाय के बागान दिखाएंगे।

1- मलेशिया में मौजूद कैमरन हाईलैंड यहां का सबसे बड़ा चाय बागान है इस चाय बागान की शुरुआत 1992 में हुई थी।

2- केरल में मौजूद मुन्नार टी गार्डन अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है इस चाय बागान की खूबसूरती को देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट आते हैं।

3- साउथ कोरिया में मौजूद बोजूंग चाय बागान देखने में बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक है. इस चाय बागान में लगी चाय की पत्तियां अपनी धीमी धीमी खुशबू से आपका मन मोह लेंगी।

4- ताइवान के झांग बू गांव में मौजूद चाय बागान अपनी हरियाली और खूबसूरती के लिए जाना जाता है ये चाय का बागान इतना खूबसूरत है कि इसे देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं।