Loading...
अभी-अभी:

मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइनर राखियां उपलब्ध, इन राखियों से सजाएं अपने भाई की कलाई

image

Aug 24, 2018

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का पवित्र त्योहार है बहन भाई की कलाई पर एक धागे मात्र से अपनी रक्षा का एक बंधन तैयार कर लेती है यह बंधन पूरी उम्र अटूट रिश्ते में बना रहता है हर साल सावन की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है यह त्यौहार अपने साथ भाई बहन के प्यार की भावनाएं और रक्षा का वचन एक साथ लेकर आता है।

जहां भाई अपनी बहन को खुश करने और अपना प्यार जताने के लिए उपहार लेकर आता है वहीं बहन भी भाई की कलाई को सबसे सुंदर दिखाने के लिए मार्केट से अपनी पसंद की और महंगी राखी खरीदती है मॉडर्न जमाने के अनुसार और लड़कियों की डिमांड को देखते हुए मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइनर राखियां उपलब्ध है। इनमें डिजाइनर राखियां, स्टोन वर्क, मोती-रूद्राक्ष, सिल्वर धागे की राखियों की खासी डिमांड है अगर आप भी इस बार कुछ नया चाहती है तो ये राखियां आपको बहुत पसंद आएगी।

वर्चुअल राखी

इस समय जो सबसे अधिक डिमांड में है वो यह राखी है आईटी के आधुनिक जमाने में इस राखी की मांग सबसे अधिक है वर्चुअल राखी सभी ऑन लाइन स्टोर का हिस्सा हैं इस स्टोर से आप राखी के साथ अपनी मनपंसद गिफ्ट भी अपने भाई-बहनों को भेज सकते हैं।

सोने और चांदी की राखी

पहले जहां केवल प्लास्टिक के फूलों की राखी दिखाई देती थी वहीं लोगों के स्टेटस को शो करने वाली इन राखियों की भी मांग बढ़ रही है सराफा बाजार में सोने और चांदी में सजी अनेक डिजाइनों में राखी उपलब्ध है।

स्टोन राखी

मार्केट में प्रिशियस और सेमी प्रिशियस स्टोन कई कलर में उपलब्ध है लड़कियों को स्टोन वाली राखियां काफी पसंद आती है राखी के स्टोन के मुताबिक ही उनके रंग और आकार भी होते हैं।

लुंबा राखी

राजस्थान में लुंबा राखी का ट्रेंड देखने को मिलता है इस राखी को ननद अपनी भाभी की कलाई में बांधती हो यह ननद और भाभी के प्यार को दर्शाती है।