Loading...
अभी-अभी:

छोटा भाई ही निकला बड़े भाई का हत्यारा

image

Oct 22, 2016

भोपाल। राजधानी के उमराव ऐशबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुँची क्राइंम ब्रांच पुलिस टीम ने मामले की कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतक का ही सगा भाई नसीम अहमद (19) निकला। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

दरअसल, आज सुबह किराए से रहे छात्र वसीम अहमद(26) की हत्या की एफआईआर मकान मालिक आसिफ अकील ने ऐशबाग थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद घटनास्थल पर जांच करने पहुँची पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में शव पर घाव के कई गहरे निशान थे। पुलिस ने मामले में शक के आधार पर मृतक के छोटे भाई से मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।  

पुलिस जानकारी के मुताबिक आरोपी के पिता अमीर अहमद बरेली जिला रायसेन में प्रायवेट क्लिनिक चलाते हैं। उन्होंने अपने दोनों बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से भोपाल में किराए के मकान दिलाकर पढ़ाई करा रहे थे। मृतक वसीम अहमद सैय्यद जिया उल हसन यूनानी मेडिकल कॉलेज में बीयूएमएस का अंतिम वर्ष का छात्र था। । आरोपी करीब तीन वर्ष पूर्व 12वीं पास करने के बाद भी किसी मेडीकल कॉलेज में दाखिला न मिलने से परेशान था। पिता ने कुछ समय पूर्व बड़े लड़के के नाम से मोटर साइकिल खरीदी थी। इसी ईर्ष्या के चलते आरोपी अपने बड़े भाई से वाद विवाद करता था। दोनों भाईयों के बीच कई महीनों से बात भी बंद थी। शुक्रवार रात को आरोपी ने घरेलू कार्य में उपयोग होने वाली लोहे की हथौड़ी से सोते समय अपने भाई की निर्मम हत्या कर दी। घटना को आत्महत्या करार देने के उद्देश्य से मृतक के गले में पर्दे का फंदा लगाया। वारदात के समय प्रयोग की गई लोहे की हथौड़ी को आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया है।