Loading...
अभी-अभी:

पीएम केवल माता जी की सुनते हैं : प्रहलाद मोदी

image

Nov 21, 2016

उज्जैन। नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने पहली बार अपनी राय जाहिर की है। दरअसल, प्रह्लाद मोदी बगलामुखी के दर्शन करने नलखेड़ा जाने से पहले आगर विश्राम गृह पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने पीएम के नोटबंदी के फैसले के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कहते हैं, लेकिन सोच नहीं बताते। उन्होंने 70 के दशक में ही घर छोड़ दिया था। वो किसी की नहीं सुनते तो भला हमारी कहां से सुनेंगे।

पीएम केवल माता जी की सुनते हैं। नोट बैन के फैसले की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी आतंकवादियों की कमर तोड़ने का प्रयास है और देश के भूगर्भ में जो आतंकिवादी हैं, उनको भी तोडना है। ये बहुत आवश्यक है और ये होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे बगलामुखी माताजी से हर रोज मांगते हैं कि देश की रक्षा होनी चाहिए और देश सुखी होना चाहिए। इसके बाद प्रह्लाद मोदी नलखेड़ा के लिए रवाना हो गए। नलखेड़ा में प्रह्लाद मोदी ने प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन पूजन किया।