Loading...
अभी-अभी:

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होगा भारत-इंग्लैंड के बीच पहला मैच

image

Nov 8, 2016

राजकोट। भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मैच बुधवार से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। राजकोट टेस्ट मैच मे पदार्पण की दौड़ मे कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर माने जा रहे हैं। इसका कारण प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखते ही अपने पहले सत्र में ही उनके तीन शानदार शतकों को माना जा सकता है । इसके अलावा मौजूदा रणजी सत्र में भी 74, 54*, 53 तथा 175 रनों की शानदार पारियाँ उनके बल्ले से निकली है ।

हालांकि किसको खिलाया जाये या किसको नहीं खिलाया जाये इसका फैसला पिच को ध्यान में रखकर किया जाना तय है । राजकोट में यह पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है इसलिए पिच के बारे पहले से किसी को कुछ पता नहीं है, कप्तान व कोच को ही इस बारे में फैसला लेना है ।

भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा "हमारे पास सभी विकल्प मौजूद है तथा राजकोट में हमने अब तक वनडे एवं टी20 मैच ही खेले हैं इसलिए अभी से कुछ भी कहना सही नहीं है, हमें यह भी नहीं पता कि पिच कैसा व्यवहार करेगी ।"

विकेट सपाट होगी तो एक बल्लेबाज के रूप में करुण नायर को खिलाया जा सकता है वहीं अगर तेज गेंदबाजों के लिए इसमें कुछ रहेगा तब ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पाण्ड्या का पलड़ा भारी रहेगा । पहले टेस्ट मैच के लिए मेहमान टीम इंग्लैंड रविवार को ही राजकोट पहुँच चुकी है