Jan 12, 2017
विदिशा। एसएटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्चस्व को लेकर घमासान शुरू हो गया है।जीवाजीराव एजुकेशन सोसाइटी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने एक राय से एसएटीआई डिग्री और एसएटीआई पॉलीटेक्निक के बोर्ड ऑफ़ गवर्नेंस का पुनर्गठन कर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री को अध्यक्ष बनाया गया। इसके पहले इस पद पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। इसके अलावा एआईसीटीई गाइडलाइन के तहत एसएटीआई डिग्री में 13 और पॉलीटेक्निक में 13 सदस्य बनाये गए हैं। मैनेजिंग कमेटी में 5 सदस्य बनाये गए हैं। इनमें अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा और डॉ. पदम् जैन,राममोहन सिन्हा शामिल हैं।
इस मामले में मैनेजिंग कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्य और नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन का कहना है कि एसएटीआई के डायरेक्टर और प्रिंसिपल को इस निर्णय से अवगत कराने के लिए हम लोग यहाँ आये हैं,एसएटीआई विदिशा शहर की जीवनरेखा है और ग्रांटेड संस्था है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की व्यस्तता और जिम्मेदारियों के चलते संस्था की बैठकें प्रभावित हो रही थीं। बैठकों के लिए सदस्यों को दिल्ली जाना पड़ता था जिससे संस्था पर लाखों रुपयों का बोझ पड़ता था। - मुकेश टंडन,मैनेजिंग कमेटी नवनिर्वाचित सदस्य और नगर पालिका अध्यक्ष,विदिशा
वहीं मैनेजिंग कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा का कहना है कि बाहर के लोग बोर्ड में आ गए थे उन्हें हम एक्सपर्ट मानते थे। पिछले 2 सालों में कोई उपलब्धि दिखाई नहीं दी अब अच्छे विशेषज्ञों को मेंबर बनाया गया है,जिससे संस्थान की कमियों को दूर किया जा सके । - प्रतापभानु शर्मा, अध्यक्ष,मैनेजिंग कमिटी और पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा