Jan 12, 2017
झाबुआ। बस स्टैंड पर दो महिलाओं ने एक शराबी की जमकर पिटाई की। स्टैंड बस के इंतजार में खड़ी दो ग्रामीण महिलाओं को एक शराबी काफी देर से छेड़ रहा था। लेकिन जब सब बर्दाश्त से बाहर हुआ तो महिलाओं ने चप्पलों से शराबी की जमकर पिटाई कर दी। महिलाओं के हमले से गुस्साएं इस शराब के नशे में दूत युवक ने भी महिलाओं पर हाथ चलना और हंगामा करना शुरू कर दिया। उसके बाद तमासीन लोगों ने उस शराबी युवक की जमकर पिटाई की। करीब 25 मिनट तक ये ड्रामा चलता रहा लेकिन बस स्टैंड पर मौजूद ट्राफिक जवान विवाद देख नदारद हो गया। वहीं बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर स्थित पुलिस सहायता चौकी से भी कोई नहीं आया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी को सूचना दी । जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक शराबी युवक और महिलाएं दोनों बस से जा चुके थे। उधर लोगों का कहना है कि आए दिन बस स्टैंड पर विवाद की स्थिति बनती है लेकिन यहां पुलिस नदारत रहती हैं। इसकी शिकायत भी कई बार पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।