Loading...
अभी-अभी:

ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत

image

Oct 22, 2016

जशपुर। शहर से महज एक किलोमीटर दूर स्थित बागबहार हाइवे परहाटोली पर दो स्कूली छात्र ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का नाम तुषार सिंह ठाकुर (20) है।

दरअसल, दो छात्र शनिवार को स्कूल से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे छात्र को मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने लौलूंगा अस्पताल रेफर किया। सूचना के बाद घटनास्थल पहुँचकर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए दो घंटे तक जाम लगाए रखा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।