Loading...
अभी-अभी:

एक घंटे से ज्यादा देर तक ईयरफोन से तेज आवाज में गाने सुनने की आदत आपको बना सकती है बहरा

image

Jul 18, 2018

आजकल यूथ को ईयरफोन लगाने का बहुती ही अधिक शौक है घर से बाहर निकलते ही कानों में ईयरफोन या हेडफोन लगा लेते हैं फिर चाहे वो ड्राइविंग ही क्यों न कर रहे हो इससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है साथ ही कानों के लिए भी ईयरफोन का अधिक इस्तेमाल नुकसानदायक है म्यूजिक सुनना सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन पूरे दिन कानों में ईयरफोन लगाकर तेज आवाज में म्यूजिक सुनना आपके कानों को खराब कर सकता है ईयरफोन या हेडफोन से तेज आवाज में गाने सुनने की आदत आपको बहरा बन सकती है।

तेज आवाज में गाने सुनने से फट सकते है कान के पर्दे

काम करते समय भी युवा लोग ईयरफोन लगाकर काम करते रहते है उन्हें कहीं ट्रेवल भी करनी हो तो वे कानों में ईयरफोन लगाकर बैठ जाते है इससे उन्हें आसपास क्या चल रहा है इसकी भी खबर नहीं होती है तेज आवाज में गाने सुनने से पर्दे के फटने का भी डर रहता है लाउड म्यूजिक बजने से कान के पर्दे में कंपन्न होता है जिससे दूर की आवाजें सुनाई देना बंद हो जाती है शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि ईयरफोन से बैक्टीरिया फैलता है और संक्रमण का खतरा है।

सीटी जैसी आवाज सुनाई दे तो तुरंत डॉक्टर से इलाज कराएं

डॉक्टर्स का मानना है कि ईयरफोन के लगातार इस्तेमाल से सुनने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है अगर म्यूजिक सुनने का शौक रखते है तो आवाज को 60 प्रतिशत से ज्यादा न करें ईयरफोन लगाकर गाने सुनने के बजाय स्पीकर ऑन करके धीमी आवाज में गाने सुनने चाहिए दिनभर कानों में ईयरफोन लागकर बैठने के बजाय केवल दिन में 1 घंटा ही ईयरफोन से गाने सुनें इससे अधिक समय के लिए ईयरफोन या हेडफोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें अगर कान में सीटी जैसी आवाज सुनाई देने लगे तो तुरंत डॉक्टर से इलाज कराएं।