Jan 5, 2017
आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर में स्वच्छ भारत अभियान में आम लोगों को खुले मे शौच न जाने के लिए नया फरमान जारी किया है। यह फरमान स्थानीय नगर परिषद् ने बकायदा प्रमुख सांई चौराहे पर वाल पेंटिंग कर लिखवाया है। जिसमें आम नागरिकों को खुली चेतावनी दी गयी है कि अगर “खुले में करोगे शौच तो दी जायेगी मौत“। इस बगदादी फरमान के बाद लोग गुस्से में है और सरकार की नियत पर सवाल खड़े कर रहे है।
खुली धमकी वाले इस संदेश को जब तक मीडिया का कैमरा कवर करता तब तक जिम्मेदारों ने आनन फानन में उसे बदलवा दिया। जिस चौराहे पर यह संदेश लिखा गया है वही एक दुकानदार ने बताया कि यह संदेश जब लिखा गया था तब “खुले में करोगे शौच तो दी जायेगी मौत लिखा गया था, लेकिन आज “दी“ की जगह “हो जायेगी मौत“ यानी प्राकृतिक मृत्यु का डर वाला संदेश लिखा गया है। इस दुकानदार के अनुसार उसने लिखने वाले “नगर परिषद्“ के पेंटर को मना किया था परंतु उसने कहा कि नगर परिषद् ने उसे यहीं लिखकर दिया है।
इस पूरे मसले पर जब बवाल बढ़ा तब आनन फानन में नगर परिषद् ने सबसे पहले अपने पेंटर का मोबाइल बंद करवाकर उसे भूमिगत कर दिया और नगर परिषद् के सीएमओ यह कहते हुए सफाई में सामने आये कि गलती से यह लिख गया है, लेकिन यह पता नहीं है कि यह पेंटर की गलती है या हमारी टाइपिंग की गलती है लेकिन गलती हमने सुधार ली है। - पी के तोषनीवाल, सीएमओ मेघनगर नगर परिषद्