Loading...
अभी-अभी:

IPL 2017 के कार्यक्रम की घोषणा, जानिए कब खेला जाएगा कौन सा मैच

image

Feb 16, 2017

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2017 के शेड्यूल की घोषणा कर दी। इसके तहत, आईपीएल का पहला मैच 5 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं लीग का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में 21 मई को होगा। बीसीसीआई के मुताबिक, आईपीएल के 10वें सीजन का पहला मैच 4 अप्रैल को मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और पिछले साल की उप-विजेता रही टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेल जाएगा।

आईपीएल-2017 के मैच देश के 10 स्थानों पर 47 दिन तक खेले जाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत आईपीएल की हर टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिसमें से सात मैच टीम के घरेलू मैदान पर खेले जाएंगे। इस सीजन में 2011 के बाद एक बार फिर इंदौर में आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला मैच 8 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और दूसरा मैच 20 अप्रैल को पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।