Jan 7, 2017
जांजगीर। चाम्पा के अकलतरा थाने की नई बिल्डिंग छह महीने में ही दरार आ गई। मामले में एसपी अजय यादव ने निर्माण एजेंसी को जानकारी भेजने की बात कही है और घटिया निर्माण के लिए ठेकेदार को दोषी माना है। एसपी ने अकलतरा टीआई से बिल्डिंग में आई क्रेक की पूरी जानकारी, तस्वीर के साथ मांगी है।
बताया जा रहा है कि निर्माण के दौरान ही बिल्डिंग की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजा, ठेकेदार ने भी घटिया निर्माण जारी रखा और बिल्डिंग बनने के बाद उसमें दरारें आ गई। लीपापोती करके बिल्डिंग का लोकार्पण भी करा लिया गया, लेकिन महज छह माह में ही बिल्डिंग में दरार आने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे है। एसपी ने बिल्डिंग के निर्माण में खामी को माना लिया है। एसपी ने निर्माण एजेंसी को जानकारी भेजने की बात कही है अब देखने वाली बात है कि बिल्डिंग का घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है ? - अजय यादव, एसपी