Dec 3, 2016
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने शुक्रवार को बेबी बॉय को जन्म दिया। मां आैर बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मुंबई के सान्ताक्रूज इलाके में स्थित सूर्य अस्पताल में श्वेता ने इस बच्चे को जन्म दिया। पिछले दिनों श्वेता तिवारी ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इसमें वो बेबी बंप के साथ दिखी थीं।
अब हो सकता है उनके फैंस जल्द ही उनके इस राजदुलारे की तस्वीर देखें! आपको बता दें कि श्वेता दूसरी बार मां बनी हैं। श्वेता की अपने पहले पति राजा चौधरी से पलक नाम की एक बेटी है, जिसकी उम्र 15 साल है। राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से 2013 में शादी कर ली थी। बेटी पलक श्वेता और अभिनव के साथ ही रहती है।
बहरहाल, श्वेता बहुत खुश हैं और प्रिगनेंसी के दौरान हाल ही में उन्होंने पत्रकारों को बताया भी था कि वो इन लम्हों को खुल कर एन्जॉय कर रही हैं। बिग बॉस 4 की विनर रह चुकीं श्वेता ने कई मौकों पर कहा है कि उनके पति अभिनव उनकी काफी केयर करते हैं।