Oct 23, 2016
सीहोर। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाश लोहा व्यापारी विजय कुमार के भोपाल नाका स्थित दो मंजिला मकान से लाखों की नगदी सहित जेवरात लेकर फरार हो गए। मामले की पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं शक के आधार पर पुलिस ने इलाके के कुख्यात बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन अबतक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है।








