Loading...
अभी-अभी:

जातिगत राजनीति करने वाली भाजपा से बड़ी कोई दूसरी पार्टी नहीं है : अखिलेश

image

Sep 12, 2018

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सपा पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाती है, लेकिन भाजपा से बड़ी जातिगत राजनीति करने वाली कोई दूसरी पार्टी नहीं है। उन्होंने पेपर लीक होने के मामले पर कहा की नौजवान तो योग्य है पर सरकार ही अयोग्य है। मंगलवार 11 सितम्बर को नव साईकिल यात्रा का स्वागत करते हुए सपा अध्यक्ष ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया, उन्होंने कहा की तेल की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र में बैठी सरकार जिम्म्मेदार है।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के फैसलों पर जनता कुछ नहीं कहती लेकिन वह समय जल्द ही आने वाला है जब जनता बीजेपी को जवाब देगी. पूरा देश जानता है कौन धोखा दे रहा है भाजपा के जातीय सम्मलेन पर यादव ने कहा कि बीजेपी ही तो सब कुछ है, उनके मंत्री स्वयं ही बोलते हैं कोर्ट भी हमारा, सरकार भी हमारी, कार्यपालिका भी हमारी, विधायिका भी हमारी बीजेपी से ज्यादा जातिवादी पार्टी कोई नहीं है, सबसे ज्यादा जातिवाद कोई पार्टी फैलाती है तो वह बीजेपी ही है. राज्य की स्वास्थय व्यवस्था पर सवालिया उंगली उठाते हुए अखिलेश ने कहा नर्सें ऐसा इंजेक्शन लगाती हैं की महिलाओं की मौत हो जाती है। बीमारियों को लेकर सरकार को कोई चिंता नहीं है,पता नहीं इंजेक्शन में दवा थी या पानी ? सरकार लापरवाह है है और जनता इसका जवाब भी देगी।

अखिलेश यादव की पार्टी मध्यप्रदेश के विधानसभ चुनाव में समस्त सीटों से चुनाव लड़ने की घोषणा भी की थी, लेकिन आज कल उनका मुख्य काम 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करना है बता दें की नव साईकिल यात्रा वाराणसी से लखनऊ आज पहुंची है जिसको सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आप जिस उद्देश्य को लेकर निकले हैं वह 2019 और 2022 में पूरा ही होगा।