Loading...
अभी-अभी:

एक दूसरे से ईद के चांद हुए ये दोनो समाजवादी नेता, काफी दिनों बाद साझा किया एक ही मंच

image

Dec 10, 2018

समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के रमाबाई मैदान में एक जनाक्रोश रैली की। समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने छोटे भाई की इस रैली में शामिल होकर सभी को चौंका दिया। वही इस रैली में मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव भी शामिल हुईं। इस दौरान मुलायम ने गलती से शिवपाल की पार्टी की जगह सपा का नाम ले लिया, जिसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने नाराज होकर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे देखकर शिवपाल भी असहज नजर आए। हालांकि शिवपाल ने मुलायम को संभाला और उन्हें  बताया कि यह सपा का मंच नहीं बल्कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का मंच है।

पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, जब-जब भाजपा आई, उसने देश को कमजोर करने का काम किया है और यही नहीं भाजपा ने भाई को भाई से लड़ाने का काम भी किया है। 56 इंच के सीने को लोग समझ गए हैं। अब उसमें दम नहीं है। कहा था कि 1 के बदले 10 सिर लाएंगे, लेकिन आज सीमा पर जवान शहीद हो रहे है।

मुलायम सिंह ने रैली के दौरान शिवपाल को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ शिवपाल को जानता हूं और किसी को नहीं। शिवपाल के हाथों में सत्ता की बागडोर आने वाली है।'' इस दौरान शिवपाल ने किसी का नाम लिए बिना समाजवादी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा में न तो नेताजी की बात सुनी गई और न ही मेरी सुनी गई। मुझे कोई पद नहीं, सिर्फ सम्मान चाहिए था।