Loading...
अभी-अभी:

हापुड़ संगम एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलते ही मचा कोहराम, मौके पर पहुंची खुफिया विभाग की टीम

image

Dec 6, 2018

हापुड़ में उस समय कोहराम मच गया जब किसी अज्ञात शख्स ने संगम एक्सप्रेस के टॉयलेट बम होने की जानकारी दी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलते ही पुलिस, जीआरपीएफ, डाग स्क्वॉड, खुफिया विभाग और रेलवे के अधिकारी ट्रैन पर पहुंच गए आनन-फानन में पूरी ट्रेन को खाली कराकर, एक-एक डिब्बे और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन बम कहीं नहीं मिला, इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर शाम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जीआरपी कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी थी कि मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस में बम लगा हुआ है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया कुछ ही देर में ट्रेन हापुड़ स्टेशन पहुंचने वाली थी इसके बाद टीमें अलग-अलग हो गई और जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी स्टेशन पर पहुंच गए देर शाम 7.50 बजे जैसे ही ट्रेन हापुड़ स्टेशन पहुंची तो ट्रेन को रोककर, डाग स्क्वाड और बम निरोधक दल के साथ जीआरपी ने ट्रेन में प्रवेश कर खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

कोच से लेकर टायलेट तक की चैकिंग

एसपी रेल सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि ट्रेन की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला उन्होंने बताया कि कोच से लेकर टायलेट तक को चेक किया गया, इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया, उन्होंने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई थी, वो मोबाइल अभी बंद जा रहा है, सर्विलांस की मदद से उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।