Loading...
अभी-अभी:

रूबेला का टीका लगवाने से लड़के हो जाएंगे नपुसंक : उ.प्र. मदरसा

image

Dec 21, 2018

उत्तर प्रदेश के तमाम मदरसों का कहना है कि वे अपने विद्यार्थियों को मीजल्स-रूबेला टीका नहीं लगवाएंगें। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मदरसा प्रशासन से मदरसों में पढ़ रहे छात्रों को टीका लगाने की इजाजत मांगी थी लेकिन उन्होंने इजाजत देने से साफ़ इनकार कर दिया है। 

ताज़ा मामला मेरठ का है, इस जिले में कुल 272 मदरसे हैं। इन मदरसों में से 70 मदरसों ने स्वास्थ्य विभाग को अपने मदरसों में प्रवेश करने देने से मना कर दिया है। मेरठ के जिला टीकाकरण अधिकारी विश्वास चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि इलाके में वॉट्सऐप मेसेज के जरिए एक अफवाह फैल गई थी।

व्हाट्सएप के मैसेज में लिखा था कि मीजल्स (खसरा) रूबेला का टीका लगवाने से लड़के नपुसंक हो जाएंगे। मेसेज में लिखा हुआ था कि मुस्लिम युवाओं को नपुसंक बनाने के लिए सरकार द्वारा उनके बच्चों को टीका लगवाया जा रहा है। इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से भी खबर आई थी, जिसमे टीकाकरण के बाद कई छात्रों के बीमार पड़ जाने के बारे में बताया गया था जिसके बाद से लोगों में इस बात को लेकर डर बैठ गया था। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जो छात्र टीका लगवाने के बाद बीमार पड़े उसके पीछे कारण टीकाकरण नहीं बल्कि कुछ और ही था।