Mar 24, 2024
रूस की राजधानी मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है इस हमले में 145 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. जो जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में हैं. इस्लामिक स्टेट-खुरासान ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले की भयावहता अब सामने आ रही है. मॉस्को में कॉन्सर्ट हॉल के वॉशरूम में 28 और सीढ़ियों पर 14 शव पाए गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
फायरिंग के बाद हमलावरों ने हॉल में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और इस वजह से मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है. इस हमले का वीडियो भी इस्लामिक स्टेट ने वायरल किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक आतंकी ने फिर से लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. चार आतंकी हाथों में बंदूकें और चाकू लेकर घूम रहे हैं.
वीडियो में एक आतंकी शव का गला काटते हुए भी नजर आ रहा है. वीडियो में उन्हें चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो जारी करने के साथ ही इस्लामिक स्टेट ने आतंकियों के चेहरे धुंधले कर दिए हैं और उनकी आवाज भी बदल दी है.
हमले के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि चार हथियारबंद लोग क्रोकस हॉल में मेटल डिटेक्टरों के साथ गेट पर पहुंचे, जहां संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, और गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले के बाद हर तरफ भगदड़ मच गई और जिन लोगों को गोलियां लगीं वे खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरने लगे।जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त हॉल में करीब 6000 लोग मौजूद थे।