Loading...
अभी-अभी:

हार के संकेतों के बीच ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा की , ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे कीर स्टारमर

image

Jul 5, 2024

ब्रिटेन में आम चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. ये चुनाव नतीजे भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए सबसे बड़ा झटका साबित होने वाले हैं.  जैसा कि पहले से ही माना जा रहा था , मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी ब्रिटिश आम चुनावों में भारी जीत की ओर बढ़ रही है.  शुरुआती नतीजों से पता चलता है कि लेबर पार्टी ने 102 सीटें जीती हैं जबकि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी अब तक केवल नौ सीटें जीतने में सफल रही है. 

100 सीटों के नतीजे घोषित

वोटों की गिनती के शुरुआती नतीजों में अब तक 650 में से 100 से ज्यादा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. ऐसे में लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर का प्रधानमंत्री बनना तय लग रहा है. हार के डर के बीच ऋषि सुनक ने ऐलान किया कि मैं कल प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.

एग्जिट पोल में भी सुनक की हार के संकेत दिए गए हैं

पहले मतदान बंद होने के बाद एग्जिट पोल में भी लेबर पार्टी की भारी जीत की भविष्यवाणी की गई थी.  बीबीसी-इप्सोस एग्जिट पोल में दावा किया गया कि कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी 410 सीटें जीतेगी, जबकि मौजूदा पीएम ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 131 सीटें जीतने का अनुमान था. 

Report By:
Devashish Upadhyay.