Apr 7, 2025
रामनवमी पर नैनीताल की नैनी झील में बवाल: बोट स्टैंड पर पर्यटकों और नाव चालकों के बीच जमकर हुई मारपीट, दोपहर तक हुआ समझौता
नैनीताल (उत्तराखंड) – रामनवमी के शुभ अवसर पर जहां पूरा नैनीताल शहर श्रद्धा और उल्लास में डूबा था, वहीं नैनी झील के किनारे एक अप्रिय घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। नैना देवी मंदिर के पीछे स्थित नैना बोट स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ पर्यटक झील में पैडल बोट के जरिए खतरनाक स्टंट करने लगे। नाव चालकों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट और लात-घूंसे तक पहुंच गई।
पर्यटकों के स्टंट ने खींचा ध्यान
बताया जा रहा है कि कुछ पर्यटक झील में पैडल बोट पर खड़े होकर संतुलन खोने वाले और जानलेवा स्टंट कर रहे थे। झील में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते देख, वहां मौजूद नाव चालकों ने उन्हें ऐसा करने से रोका और सावधानी बरतने की सलाह दी। लेकिन पर्यटक इस पर नाराज हो गए और बात-बात में नाव चालकों से उलझ पड़े।
हाथापाई और गाली-गलौच के बाद पहुंची पुलिस
स्थिति तब और बिगड़ गई जब एक पर्यटक ने नाव चालक के साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। यह देख आसपास मौजूद अन्य नाव चालक भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मल्लीताल कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संयमित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया, जहां बयानों की प्रक्रिया पूरी की गई।
दोपहर तक सुलझा विवाद
पुलिस और स्थानीय लोगों की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्षों ने आपसी समझदारी से विवाद सुलझा लिया। दोपहर तक आपसी सहमति से समझौता हो गया और मामला शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया। हालांकि, इस घटना ने झील की सुरक्षा व्यवस्था और पर्यटक नियंत्रण पर प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं।