Loading...
अभी-अभी:

वाइल्ड लाइफ लवर के लिए अच्छी खबर अब कूनों के बाद ये हो सकता है MP में चीतों का नया घर

image

Oct 15, 2024

 मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के बाद अब चीतों का मंदसौर के गांधी सागर सैंचुरी में जल्द ही स्वागत होने वाला है. नामीबिया  से लाए चीतों का नया ठिकाना गांधी सागर होगा. गांधी सागर सैंचुरी में पांच दिवसीय फॉरेस्ट रिट्रीट समारोह (Forest Retreat Program) की शुरुआत हुई है. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ ही दिनों में इस वाइल्डलाइफ सैंचुरी में चीतों को लाया जाएगा.

फॉरेस्ट रिट्रीट समारोह

गांधी सागर अभयारण्य में सोमवार से पांच दिवसीय फॉरेस्ट रिट्रीट समारोह की शुरुआत हुई है. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया हो रहा है. साथ ही कई एडवेंचर स्पोर्टस भी आयोजीत किए जा रहे है.

कब लाए जाएंगे चीते

गांधी सागर सैंचुरी के अधिकारियों ने बताया की यदि योजना सफल रही तो मंदसौर का गांधी सागर चीतों का नया घर बनेगा. जिसके बाद पर्यटक जल्द ही चीतों को देक सकेंगे.

भारत लाए गए थे आठ चीते

इससे पहले कूनो पार्क में 17 सितंबर 2022 को अफ्रिका के नामीबिया से आठ चीतों को लाया गया था. अब MP के दूसरे पार्क में भी चीतों को लाने की बात सामने आ रही है.

 

Report By:
Author
Swaraj