Loading...

रायगढ़ः कृषि विपणन समस्याएं एवं समाधान के संदर्भ में हुआ एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

image

Feb 22, 2019

भूपेन्द्र सिंह- भारत में कृषि विपणन समस्याएं एवं समाधान को मद्देनज़र रखते हुये, रायगढ़ के किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान स्वशासी महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में कृषि विपणन के अंतर्गत कृषि उत्पादों का भंडारण, प्रसंस्करण, मूल्य निर्धारण व विपणन के साथ-साथ कृषिगत उपकरणों एवं कृषि उद्योग के अंतर्गत अंतर राज्य परिवहन भी शामिल थे।

कृषि क्षेत्र में सुधार की दिशा में कोई विशेष प्रयास नहीं

आज भी भारतीय कृषक समृद्धिशाली कृषिगत विरासतवाली भारतीय अर्थव्यवस्था में अपनी फसलों की समुचित विपणन व्यवस्था के अभाव में, ऋणग्रस्त जीवन यापन करने को मजबूर है। इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थिति भी कोई विशेष भिन्न नहीं है। वास्तव में हमारे देश में औद्योगिक विकास के लिए तो अनेक प्रावधान किए गए, लेकिन कृषि क्षेत्र में सुधार की दिशा में कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया। आज भी भारतीय कृषक वर्ष 1953 से बने कृषि उत्पाद बाजार समिति अधिनियम के अंतर्गत ही अपनी उपज के विपणन को विवश हैं। कृषक आज दलालों मध्यस्थों के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं। इन्हीं सब बातों को देखते हुए समुचित व सुदृढ़ कृषि विपणन व्यवस्था की आवश्यकता है। यह एक दिवसीय संगोष्ठी, सहभागियों को स्वतंत्र चिंतन व अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करेगी।