Loading...

खकनार में धड़ल्ले से हो रहा जुआ एवं सट्टे का अवैध कारोबार

image

Feb 22, 2019

दुर्गेश पाठक : खकनार (बुरहानपुर) में लंबे समय से तहसील क्षेत्र में खुलेआम धड़ल्ले से जुआ एवं सट्टे का अवैध कारोबार किया जा रहा है। कई बार प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी इन अवैध गतिविधि करने वाले कारोबारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। बता दें कि पिछले दिनों जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अजय सिंग के द्वारा क्षेत्र में अवैध जुआ एम सट्टे की कार्रवाइयों को किए जाने हेतु पुलिस को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं बावजूद इसके छेत्र में सट्टा एवं जुआ का कारोबार किया जा रहा है।

खकनार के नवागत टीआई रमेशचंद्र भास्करे द्वारा टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर जगह दबिश देकर इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जिसमे थाना क्षेत्र के ग्राम दोईफोड़िया में दो अलग-अलग कार्रवाई में अवैध सट्टा लिखते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमे आरोपियों के कब्जे से सट्टा उपकरण एवं नगद राशि जप्त की गई है।