Jun 27, 2018
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर तेलगू सुपरहिट मूवी अर्जुन रेड्डी के रीमेक में काम करते नजर आएंगे बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर साल 2017 में प्रदर्शित तेलुगू की सुपरहिट मूवी अर्जुन रेड्डी की रीमेक में काम करते दिखाई देंगे मूवी में शाहिद के अपोजिट तारा सुतारिया काम करेंगी तारा सुतारिया स्टूडेंट्स ऑफ द इयर-2 से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही है।
विजय देवरकोंडा ने लीड रोल निभाया
तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ में विजय देवरकोंडा ने लीड रोल निभाया था विजय को इस वर्ष फिल्मफेयर के अवॉर्ड से नवाजा गया था अब मूवी के हिंदी रीमेक में उनका किरदार शाहिद कपूर निभाएंगे वहीं तारा सुतारिया ‘अर्जुन रेड्डी’ की महिला किरदार शालिनी पांडे का रोल निभाती दिखेंगी मूवी की कहानी को उत्तर भारत की ऑडियंस के हिसाब से बनाया जाएगा मूवी की लीडिंग लेडी का किरदार एक मासूम महिला का है इसलिए मेकर्स किसी नए चेहरे को ही इस रोल के लिए लेना चाहते थे।
मूवी का हिंदी रीमेक भी बनाएंगे
लीड ऐक्ट्रेस के रोल के लिए जाह्नवी कपूर और सारा अली खान के नाम पर भी विचार किया गया था लेकिन टीम तारा के नाम पर ही सहमत हुई ‘अर्जुन रेड्डी’ को निर्देशित करने वाले संदीप वांगा ही मूवी का हिंदी रीमेक भी बनाएंगे इस रीमेक के साथ वह अपना बॉलिवुड डेब्यू करेंगे मूवी में शाहिद कपूर एक सर्जन का किरदार निभाएंगे जो अपने पहले प्यार के किसी और से शादी करने के बाद खुद को तबाह करने पर तुला है वे नशे में डूबा रहता है अर्जुन रेड्डी की रीमेक के लिए शाहिद बॉडी में बदलाव लाने के साथ ही दाढ़ी-मूंछ भी बढ़ाएंगे।