Jun 27, 2018
फिल्म अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी और निर्माता निर्देशक बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' को लेकर आजकल चर्चा में हैं वह फिलहाल अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं जान्हवी के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है वह आज उनके ठुमकों को देख पाएंगे दरअसल, आज धड़क फिल्म का गाना जिगात रिलीज होने वाला है इस गाने में जान्हवी और फिल्म में उनके कोस्टार ईशान खट्टर ने बिंदास डांस किया है जो फैंस को लुभाने को तैयार है।
आज रिलीज होगा जिगात गाना
इस जिगात गाने की झलक फिल्म धड़क के ट्रेलर में देखने को मिली थी तब से ही दर्शक इसका इंतजार कर रहे हैं खबरों के अनुसार जान्हवी और ईशान के फैंस का यह इंतजार अब कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा यह गाना फिल्म सैराट में भी सुनने को मिला था और अब धड़क फिल्म में इसे शामिल किया गया है इस गाने को सैराट फिल्म में दर्शकों ने खूब सराहा था तो एक बार फिर यह धड़क के जरिए लोगों को अपना दीवाना बना देगा।
20 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
इस गाने को अतुल गोगावले ने अपनी आवाज से नवाजा है और अजय अतुल ने इसमें संगीत दिया है इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं बता दें कि फिल्म धड़क जान्हवी और ईशान दोनों की डेब्यू फिल्म है इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं और इसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया है फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी अब देखना यह है कि जान्हवी और ईशान अपने डांस से फैंस को कितना खुश कर पाते हैं फिलहाल हमारी तरफ से ईशान और जान्हवी को आल द बेस्ट।