Loading...

MP के घोटाले की जांच के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

image

Aug 9, 2017

ग्वालियर : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के शहरों में सरकारी फाइलों में घूम रहा है। लेकिन उसके नाम पर हर सिटी में घोटाले होना शुरू हो गए हैं। ग्वालियर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है। स्मार्ट सिटी के नाम पर निगम के अधिकारियों ने लाखों रुपए के फर्जी बिल लगाकर उन्हें पास करा लिया। अब विपक्ष इन दस्तावेजों के साथ ईओडब्लू और लोकायुक्त से शिकायत करने की तैयारी में है।

स्मार्ट सिटी का वजूद भले ही ग्वालियर शहर में सिर्फ फाइलों पर दिखा रहा हो, लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम से ग्वालियर नगर निगम में साल 2015 से घोटाले होना शुरू हो गए हैं। दरअसल, स्मार्ट सिटी के नाम पर निगम के अधिकारियों ने जमकर यात्राएं कीं। बड़े-बड़े होटलों में ठहरे। भोपाल और ग्वालियर जैसे शहरों में टैक्सी के नाम पर एक-एक अफसर ने दस हजार रुपए रोज की फर्जी बिलिंग की। वहीं होटल में 17 हजार रुपए रोज तक के बिल लगाए गए हैं। घोटाले के बारे में दस्तावेज हाथ में आने के बाद ये दस्तावेज हाथ आने के बाद ग्वालियर नगर निगम में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस ने कमर कस ली है। विपक्ष अब इस पूरे घोटाले की जांच की ईओडब्लू और लोकायुक्त से कराने जा रहा है।

वहीं आरटीआई से मिले दस्तावेजों में स्मार्ट सिटी के नाम पर यात्रा और होटलों के बिलों में बड़े स्तर का फर्जीवाड़ा दिख रहा है। बावजूद इसके मेयर इन सब पर पर्दा डालने की बात कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि, अगर उनके पास कोई शिकायत आएगी तो वह कार्रवाई करेंगे।