Loading...
अभी-अभी:

वीडियो: 'सब बह गए, मिट्टी में मिल गए...', अतीक-मुख्तार पर मुख्यमंत्री योगी का हमला

image

May 20, 2024

लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राहुल गांधी के साथ आज (19 मई) प्रयागराज में थे। एक ओर जहां राहुल अखिलेश दौड़ने के कारण अपना भाषण नहीं दे सके. उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक-मुख्तार का नाम लिए बिना कहा, 'जब भी 400 पार की बात होती है तो समाजवादी पार्टी के लोगों को चक्कर आ जाता है, क्योंकि प्रयागराज (अतीक अहमद) और गाजीपुर (मुख्तार अंसारी) के लोग तो मिट्टी में मिल गए, अब चक्कर आ रहे हैं, अगर 400 पार हो गए तो पता नहीं क्या होगा, 400 पार होना चाहिए क्योंकि पीओके को भारत माता का हिस्सा बनाया जा सकता है।'

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सात चरणों में चुनाव हैं. पांच चरण का चुनाव कल है. सभी जानते हैं कि 4 जून को क्या होने वाला है. 4 जून के नतीजे के बारे में जनता पहले से ही जानती है. सब जानते हैं कि कितना भी दबाव डालो, मोदी आएगा, लोग कहते हैं कि राम को कौन लाया, हम उसे लाएंगे, इसीलिए नारा लगाया गया है, फिर एकबार मोदी सरकार।'

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'हमारी सरकार गरीबों का खून पीने वाले माफियाओं को खत्म करके रहेगी. सपा-बसपा सरकार में बेटियां, व्यापारी, किसान सुरक्षित नहीं थे। सरकार माफिया आतंकियों के सामने झुक रही थी. आज यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ. दंगाइयों का राम नाम सत्य हो गया.'

मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'सपा-बसपा और कांग्रेस का इंडी गठबंधन में एक होना देश के लिए अच्छा नहीं है, जब आपकी सरकार थी तो अयोध्या, वाराणसी की अदालतों में आतंकी घटनाएं हुईं.' , लखनऊ और सपा पार्टी के ठग गरीबों का अनाज खा जाते थे। अब औरंगजेब की आत्मा कब्र में चली गई है.'

Report By:
Author
ASHI SHARMA