Loading...
अभी-अभी:

दाढ़ी और मूंछ के बाल हो गए हैं सफेद तो इन घरेलू टिप्स को अपनाकर करें काला

image

Jun 23, 2018

कुछ पुरूषों को दाढ़ी और मूंछ रखने का शौक होता है लेकिन बढ़ती उम्र के साथ ही दाढ़ी और मूंछ के काले बाल सफेद होने लगते हैं दाढ़ी और मूंछ में सफेद बाल आने से इसकी खूबसूरती कम हो जाती है और इसी कारण न चाहते हुए भी पुरूषों को अपनी दाढ़ी और मूंछ हटवानी पड़ती है वहीं कुछ लोग दाढ़ी और मूंछ को काला करने के लिए बाजार में मिलने वाली हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं।

इससे बाल तो काले हो जाते हैं लेकिन इनमें मिले हानिकारक केमिकल्स से आंखों और त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है बार-बार हानिकारक केमिकल्स युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करने से कुछ लोगों की तो आंखों की रोशनी ही कम हो जाती है अगर आप भी अपने दाढ़ी और मूंछ के बालों को काला करना चाहते हैं और आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि आप बिना हेयर डाई के कैसे बालों को काला करें तो परेशान न हों हम आपको यहां कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी दाढ़ी और मूंछ के बालों को काला कर सकते हैं।

1.रात को मेंहदी को लोहे की कडाही में भिगोकर रख दें इसमें आंवला, रीढ़ा पाउडर भी मिलाएं। सुबह इसे अपनी दाढ़ी और मूंछ पर जहां-जहां सफेद बाल हैं लगा लें, जब ये सुख जाए तो पानी से अपना मुंह धो लें, बाल काले हो जाएंगे।

2. दाढ़ी और मूंछ के बालों को काला करने के लिए एक गिलास पानी में करी पत्ते डालकर उबालें और इस पानी को दाढ़ी और मूंछ के बालों पर लगाए नियमित ऐसा करने से नेचुरल तरीके से धीरे-धीरे बाल काले होने लगते हैं।

3. आलू और दाल को पीसकर इसका पेस्ट बना लें इस पेस्ट को दाढ़ी के सफेद बालों पर लगाएं इससे दाढ़ी और मूंछ के बाल काले होने लगते हैं।

4. मूंग की दाल का पेस्ट बनाकर इसमें गुलाबजल मिलाएं और दाढ़ी और मूंछ के सफेद बालों पर लगाएं बाल काले होंगे।