Loading...
अभी-अभी:

अजीत जोगी पर हो FIR : नंदकुमार

image

Jul 12, 2017

जांजगीर-चांपा : अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय ने अमित जोगी के 7 सात सवाल पर कहा हैं कि अमित जोगी ने सीएम से सवाल किया हैं, सीएम को अमित जोगी के सवाल का जवाब देना चाहिए। अजीत जोगी के जाति मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा हैं कि 2013 में छग में कानून बना हैं, इस कानून की कंडिका 8 के तहत जाति को अवैध माना गया हैं। अनुसूचित जाति की सीट से जो भी चुनाव लड़े हैं, उसमें कंडिका 9 के तहत चुनाव के खर्च की रिकवरी होनी चाहिए। कंडिका 10 के तहत तत्काल एफआईआर होनी चाहिए। जांजगीर कलेक्टोरेट में अनुसूचित जाति-जनजाति के विकास एवं दूसरे क्षेत्रों में उनकी स्थिति को लेकर नंदकुमार साय बैठक में पहुंचे थे। यहां प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण एवं पदो के बारे में जानकारी ली। कई अजा वर्ग की जाति के लोगों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की बात को नन्दकुमार साय ने स्वीकारा और कहा कि इस दिशा में अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं।