Loading...
अभी-अभी:

व्हाट्सएप बना स्कूली छात्र के मौत का कारण

image

Jul 12, 2017

दुर्ग : एक स्कूली छात्र को व्हाट्सएप में अश्लील फोटो पोस्ट करने की कीमत अपनी जान गवा कर देनी पड़ी। दरअसल दुर्ग के महावीर स्कुल में 11 वीं के छात्रों ने व्हाट्सएप पर स्कूल की मैडम के नाम पर ग्रुप बना कर उसमें अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। जिसके के बाद छात्र की स्कूल प्रबंधन ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल छात्र कोमा में चले गया और उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत से नाराज छात्र संगठनों ने बुधवार को स्कूल का घेराव कर दिया। छात्र नेताओं ने दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई के साथ ही मुआवजे की भी मांग की हैं।

स्मार्ट फोन और सोशल मिडिया लोगों के जीवन में इस कदर घर कर चूका हैं की बच्चों में इसकी लत लग चुकी हैं। बिना जानकारी के सोशल मिडिया का उपयोग बच्चों को अपराध की दुनिया में धकेल रहा हैं। ऐसा ही एक मामला दुर्ग के महावीर जैन स्कूल में घटित हुआ। जहां पर व्हाट्सएप ग्रुप में की गयी पोस्ट छात्र के मौत का कारण बनी। बताया जा रहा हैं कि तीन माह पहले स्कूल के कुछ छात्रों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। जिसमें स्कूल की मैडम को भी ऐड कर दिया था। उसमें एक छात्र ने कुछ अश्लील तस्वीरें भी पोस्ट कर दी। आरोप हैं कि तस्वीर पोस्ट करने वाले छात्र और उसके दो साथियों को आफिस में बुलाकर प्रबंधन ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट से एक छात्र बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसे भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 21 दिन तक भर्ती रहने के बाद उसे रायपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा हैं कि बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। जिसकी वजह से वो ईलाज का लंबा खर्चा उठा पाने में असमर्थ थे। वे बच्चे को घर लेकर आ गए। मारपीट के घटना की वजह से वह दहशत में रहने लगा था। उसकी याददाश्त कमजोर हो चुकी थी और वह रात को नींद से डर के मारे उठ जाता था।वहीं स्कूल प्रबंधन ने इस पुरे मामले में छात्रो से मारपीट की किसी भी घटना से इंकार करता दिखाई दे रहा हैं। उनका कहना हैं कि घटना में शामिल छात्रों को उनके परिजनों के सामने बुलाकर समझाईश दी गई थी। वही छात्र संगठन द्वारा प्रबंधन द्वारा लगाये जा रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया हैं। इस पूरे मामले में पुलिस भी स्कुल प्रबंधन की भाषा बोलती दिख रही हैं। पुलिस की माने तो दोनों पक्षों के द्वारा किसी भी तरह की शिकायत नही मिली और मौके पर हंगामे के दौरान पहुंची पुलिस एक छात्र की मौत के बाद केवल जांच की बात कहती हुयी दिखाई दे रही हैं।