Loading...
अभी-अभी:

आबकारी विभाग के दफ्तर में हंगामा, 340 कर्मचारी का कटा वेतन

image

Oct 5, 2017

जांजगीर-चांपा : जिले के आबकारी विभाग के दफ्तर में आज उस वक्त हंगाम शुरू हो गया, जब सरकारी शराब दुकानों में नियुक्त कर्मचारियों के वेतन से अधिकांश राशि दुकानों में शराब की बोतलों के टूट फूट के एवज में काट ली गई।

किसी के वेतन से 5000 काटा गया, तो किसी के वेतन से 7000 काटा गया। वहीं कर्मचारियों को वेतन काटने का कोई मुनासिब जवाब भी नहीं दिया जा रहा था। जिसकी वजह से वे आक्रोशित हो गये। दरअसल जांजगीर चांपा जिले के 76 सरकारी शराब दुकानों में 3 सौ 40 कर्मचारियों की नियुक्त की गई हैं। जिनमें सुपरवाईजर और सेल्समेन शामिल हैं।

महिनों इंतजार के बाद आज जब वेतन भुगतान की बारी आई, तो उनके वेतन से अधिकांश राशि शराब की बोतलों के टूट फूट के एवज में काट ली गई। वहीं उन्हें कोई वाजिब जवाब भी नहीं दिया जा रहा था।

जिसकी वजह से कर्मचारी आक्रोशित हो गये। इस मामले में विभाग के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही वेतन कटौती की समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा, हालांकि कर्मचारी अधिकारी की इस दलील से संतुष्ट नजर नहीं आए।