Loading...
अभी-अभी:

ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए पुलिस ने गठित किया ई-रक्षक टीम

image

May 25, 2017

रायपुर। तिल्दा नेवरा में ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए पुलिस ग्रामीण इलाकों में ई-रक्षक तैयार कर रही है, जो गांवों में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करेंगे।  कार्यक्रम के तहत तिल्दा विकासखण्ड में ई-रक्षक टीम तैयार करने के लिए स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत भवन में जागरुकता समारोह का आयोजन कर 99 ग्राम पंचायतों से प्रेरकों को तैयार किया गया। साइबर क्राइम से कैसे बचना है, इस क्राइम को कैसे रोकना है, ऐसे अपराध से लोगों को जागरुक करने के लिये नेवरा पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए फर्जी लाटरी, फर्जी नौकरी, बैंकिंग सुरक्षा के उपाय सहित कई जानकारी दी। कार्यक्रम में नेवरा थाना स्टाफ सहित एडीश्नल एस.पी. ओ.पी.शर्मा,  डीएसपी विभोर सिंह तथा टीआई प्रमिला मंडावी, नें लोगों को साइबर क्राइम की जानकारी दी। कार्यक्रम में तिल्दा ब्लॉक के 99 ग्राम पंचायतों से हजारों की संख्या में पंच-सरपंच, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन सहित तिल्दा नगर पालिका के पार्षद, सिंधी पंचायत के लोग मौजूद रहे।