Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस अध्यक्ष ने छोड़े ट्वीटर तीर, संघ प्रमुख मोहन भागवत से तीखे सवाल

image

Jan 15, 2018

**रायपुर**। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर ट्विटर तीर छोड़े हैं, एक के बाद एक बघेल अब तक 7 ट्वीट कर चुके हैं, पीसीसी अध्यक्ष ने आरएसएस प्रमुख से 5 सवाल किए हैं... **किए गए 5 सवाल...** संघ प्रमुख मोहन भागवत से पहला सवालः राज्य में सैकड़ों गायों की नृशंस हत्या कर दी गयी, गौ सेवा के लिए मिलने वाली सरकारी अनुदान की राशि भी भाजपा सरकार की कमीशनखोरी की भेंट चढ़ चुका है, क्या संघ प्रमुख गौ हत्या पर कुछ बोलेंगे? क्या गौ सेवा के नाम पर मची लूट पर कुछ बोलेंगे?? मोहन भगावत से दूसरा सवालः डा. रमन सिंह जी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष से खुद शराब बेचना शुरू किया है, ऐसे में जानने की इच्छा होती है कि शराब पर संघ की क्या नीति है? क्या शराब बेचना भारतीय संस्कृति के खिलाफ नहीं है?? मोहन भागवत से तीसरा सवालः प्रदेश में 27 हजार महिलाएं और युवतियां गायब हैं, वैसे संघ के ढांचे में महिलाओं के लिए कोई स्थान नहीं है, तो क्या इसलिए संघ पोषित @BJP4CGState सरकार में महिलायें असुरक्षित हैं? महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आपके क्या विचार हैं? संघ प्रमुख मोहन भागवत से चौथा सवालः नक्सलवाद से निपटने के नाम पर बस्तर में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा है, आदिवासी दोनों ओर से पिस रहे हैं, न महिलाएं सुरक्षित हैं और न बच्चे, जंगल के इलाके में संघ के कई संगठन आदिवासियों के बीच काम करते हैं, लेकिन वे इस अत्याचार पर चुप क्यों हैं? संघ प्रमुख मोहन भगवत से पांचवां सवालः @drramansingh समेत सभी मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, #BJP के 14 साल के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की खुली स्वीकारोक्ति है, और आश्चर्य है कि संघ इस पर भी चुप्पी साधे बैठा रहता है, क्या संघ की भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा पोषक हो गया है?