Dec 31, 2017
**रायगढ़।** कोयला परिवहन में कागजातों की हेराफेरी के साथ साथ कोयला डंपिंग मामले में खनिज विभाग के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी है , और पहले दिन ही विभाग की जांच टीम ने पांच कोयले से लदी गाडिय़ों को पकड़ा है और मामले में जांच शुरू कर दी है। पकड़ी गई सभी पांच गाडिय़ों में कोयला पहुंचना था नवदुर्गा उद्योग लेकिन नवदुर्गा के नाम से बने कागजातों का यह कोयला स्कैनिया स्टील उद्योग में उतारा जा रहा था।
वहीं सरगुजा से निकला कोयला रायगढ़ के कई उद्योगों में फर्जी कागजातों का सहयोग लेकर भेजना पाया गया। खनिज विभाग की टीम ने इन सभी पांचों कोयला गाडिय़ों को फिलहाल जब्त कर लिया है। जिन्हें पूंजीपथरा थाना में खड़ीकर कागजातो में गड़बड़ी तथा अवैध परिवहन संबंधी मामला दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।