Loading...
अभी-अभी:

ओम प्रकाश सिंह बने यूपी के नए डीजीपी

image

Dec 31, 2017

उत्तर प्रदेश में नए डीजीपी के रूप में ओम प्रकाश सिंह को चुना गया है। डीजीपी सुलखान सिंह का कार्यकाल समाप्त होते ही, ओपी सिंह के डीजीपी चयन पर सरकार द्वारा गठित कमिटी ने मुहर लगाई है। इस कमेटी की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्य सचिव और इसमें गृह विभाग के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव भी शामिल थे। कमेटी की सिफारिश के आधार पर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह ओपी सिंह को प्रदेश के नए डीजीपी के रूप में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। ओम प्रकाश सिंह 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान समय में सीआईएसएफ के डीजी का पदभार संभाले हुए हैं।