Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीण समस्याः नए थाने में शिकायत के लिए जाना होगा 70 किमी.

image

Jan 10, 2018

**धमतरी।** एक तरफ नए थाने बनने से जहां लोगों को सहुलियतें होती हैं, और आने जाने का फासला भी कम हो जाता है,तो वहीं धमतरी में नए थाने खुलने से ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ने लगी हैं। जिला पुलिस प्रशासन ने हाल ही में लोगों की परेशानियों को देखते हुए डूबान इलाके के अकलाडोंगरी में थाना खोला। पर अब इसी थाना की वजह से परेशानियां होने लगी हैं। थाना क्षेत्र बदलने से वनांचल के 3 गांवों के ग्रामीण बिफर पड़े हैं। **पहले जाना होता था, 3 कि.मी....** ग्रामीणों का कहना है कि पहले डेढ़ से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित केरेगांव थाना क्षेत्र के दायरे में आते थे, अब 70 किमी दूर अकलाडोंगरी थाना शिकायत लेकर जाना पड़ेगा। दरअसल नगरी तहसील के ग्राम खड़ादाह, ब्राहमणबाहरा और कुरमाझर के ग्रामीण पहले केरेगांव थाना क्षेत्र में आते थे, लेकिन पिछले दिनों धमतरी तहसील के डुबान क्षेत्र के ग्राम अकलाडोंगरी माटेगहन में नया थाना खोला गया है। इस नए थाना क्षेत्र में उनके गांव को जोड़ दिया गया है, जबकि थाने व गांव की दूरी 70 किमी है। ऐसे मे ग्रामीणों को लम्बी दूरी तय कर नये थाना जाना पडे़गा। ग्रामीणों का कहना है, कि उनके गांव पहले केरेगांव थाने में आता था, जिसकी दूरी गांव से डेढ़ से 3 किमी है। जिससे ग्रामीणो को काफी परेशनियों का सामना करना पडेगा।जिसके चलते ग्रामीणो ने अपने गांव को करेगांव थाना क्षेत्र मे ही रखने की मांग की है। फिलहाल जिला प्रशासन जांच के बाद ग्रामीणों की समस्या दूर करने की बात कह रहे हैं।